नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ख’तरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी ट्रेनें, मेट्रो सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं।
रेलवे के कार्यकारी निदेशक की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं, लेकिन आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। आज रात के बाद इन्हें भी 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया जाएगा। वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से चार घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।
रेलवे ने यात्री को राहत देते हुए कहा है कि टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को टिकट पूरा पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए बेहतर इंतजाम किया जाएगा।
A bare minimum level of service of suburban services of suburban trains and Kolkata Metro rail to continue up to midnight tonight. https://t.co/Of2tz3ceIn
— ANI (@ANI) March 22, 2020
रेलवे ने उन यात्रियों का किराया लौटाने के नियमों में ढील दी जिन्होंने 21 मार्च से 21 जून के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराई थी। 21 मार्च से 21 जून के बीच रेलगाड़ी रद्द की जाती है तो यात्रा की तारीख से तीन महीने के अंदर टिकट काउंटर पर टिकट दिखाकर किराया वापस लिया जा सकता है। वर्तमान में यह समय सीमा तीन दिन या 72 घंटे की है।। जरूरी वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।
Public Service Announcement regarding Delhi Metro's services till 31st March 2020. pic.twitter.com/IHcjXaxqAI
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 22, 2020
आवासीय मामले के सचिव डीएस मिश्रा ने मेट्रो कंपनियों को भेजे संदेश में कहा, “कोरोना वायरस के मौजूद परिदृश्य को देखते हुए देशभर के सभी नेटवर्कों पर मेट्रो रेल सेवाओं को 31 मार्च 2020 तक बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं कैबिनेट सचिव की आज राज्य के मुख्य सचिवों के साथ बैठक हुई, जिसके बाद अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। DMRC ने भी ट्वीट करके 31 मार्च तक मेट्रो सेवाओं के बंद रहने की जानकारी दी है।