दुनिया की सबसे कठिन माने जानी वाली कैम्ब्रियन पट्रोल अभ्यास में गोल्ड मेडल जीत कर भारतीय सेना ने एक बार फिर से देश का मस्तक दुनिया भर में गर्व से ऊँचा कर दिया हैं.
ब्रिटिश सेना द्वारा आयोजित दुनिया सबसे कठिन माने जानी वाली इस पेट्रोल एक्सरसाइज में भारत की और से गोरखा रेजीमेंट की 2/8 गोरखा टीम ने हिस्सा लिया था. दो दिनों चलने वाली इस एक्ससाईज में कैम्ब्रियन माउंटेंस पर 55 किलोमीटर लंबे दुर्गम रास्ते को पार करना होता हैं.
इस में भाग लेने वाली टीम को मिलिटरी टास्क दिया जाता हैं. इसमें सभी काम पूरा करने के लिए सिर्फ 48 घंटे के समय होता हैं. जिसके आधार पर टीम को अंक मिलते हैं. 75 प्रतिशत प्वाइंट पर गोल्ड, 65 से 75 प्रतिशत पर सिल्वर और 55 से 64 प्रतिशत पर ब्रॉन्ज मेडल मिलता है. जिस देश की आर्मी 55 प्रतिशत से कम स्कोर कर पाती है उसे सिर्फ सर्टिफिकेट दिया जाता है.
वेल्स की ब्रिटिश आर्मी ने गोरखा राइफल की दूसरी बटालियन के 8 जवानों को मेडल मिलने पर ट्वीट कर कहा कि ‘2nd Btn 8 Gorkha Rifles के जवानों को #CambrianPatrol में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
Congratulations to 2nd Btn 8 Gorkha Rifles on their gold medal at #CambrianPatrol. Consistently superb. @adgpi @timesofindia @BritishArmy pic.twitter.com/E817CHZE6H
— The Army in Wales (@Army_Wales) October 21, 2016