आज CBSE के दसवीं बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके है. हर कोई स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख रहा है. ऐसे में बच्चों के बीच रिजल्ट को लेकर भी कम्पटीशन स्ट्रोंग है. अगर आपने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो आप अपना रिजल्ट यहां चेक करने के लिए cbse.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया जाएगा. आप रिजल्ट देखने के लिए http://cbseresults.nic.in/class10auz/Class10th18.htm पर जा सकते हैं. इस बार सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 86.70 रहा पास पर्सेंटेज. यानी काफी ज्यादा बच्चे इस बार पास हुए है. वहीँ आपको बता दें 10 वीं के रिजल्ट में इस बार 4 स्टूडेंट्स ने 499/500 हासिल किये है जो की बहुत गौरवमय उपलब्धि है.
साथ ही आपको बताते चले कि, प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीँ अगर हम क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो इस बार त्रिवेंद्रम 99.60 % के साथ पहले स्थान पर रहा. वहीं चेन्नई 97.37% के साथ दूसरे और अजमेर 91.86% के साथ तीसरे स्थान पर रहा है.
आपको बता दें कि, दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 अंकों के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं. वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही जिन्होंने बेहद अच्छा स्कोर दिया है. वहीँ अगर हम ना पास हिओने वाले बच्चों की बात करें तो दसवीं बोर्ड में इस बार 11.45 प्रतिशत बच्चों को कंपार्टमेंट का सामना करना पड़ा है.
अच्छे रिजल्ट की बात करें तो 3.35 प्रतिशत से इस बार भी दसवीं बोर्ड में लड़कों से आगे रहीं लड़कियां, जिनका रिजल्ट लड़कों के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. वहीँ दिल्ली में इस बार 78.62 रहा पास पर्सेंटेज. कुल 286660 में से 225361 बच्चे हुए पास, ज़्यादातर ने स्कोर किये अच्छे मार्क्स. दसवीं की परीक्षा में इस बार 80 प्रतिशत से अधिक 131493 बच्चों को आए. वहीं 95 प्रतिशत से अधिक अंक 27476 बच्चों ने हासिल किया.