सिर्फ दो साल में मोदी सरकार ने अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर फूंक डाले 1100 करोड़ रुपये

mo11

केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले तीन साल के अपने शासन के दौरान अपनी सरकार के प्रचार के लिए 1100 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. इस बात का खुलासा एक आरटीआई में हुआ हैं.

दरअसल ग्रेटर नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट रामवीर सिंह सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जानकारी मांगी थी कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही अब तक अगस्त 2016 तक विज्ञापनों पर कितना सरकारी धन खर्च हुआ है ?

तीन महीने बाद मिले जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्रॉडकास्ट, कम्युनिटी रेडियो, डिजिटल सिनेमा, इंटरनेट, दूरदर्शन, प्रोडक्शन, एसएमएस, टेलीकास्ट और अन्य खर्चों सहित पिछले तीन साल में 11 अरब रुपये खर्च हुए.

आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक 5.42 अरब रुपये और 1 अप्रैल 2016 से 31 अगस्त 2016 तक 1.20 अरब रुपये खर्च किए जा चुके हैं.कुल 1111 करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक का सरकारी धन खर्च हुआ हैं.

विज्ञापन