मध्यप्रदेश के जावरा के हार्डवेयर व्यापारी सलीम दलाल उर्फ गायवाला के बेटे इब्राहिम दलाल को भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान हैदराबाद से कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी (बी-टेक ऑनर्स) में टॉप करने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गोल्ड मैडल से सम्मानित किया।
रविवार को हुए दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों टॉपर इब्राहीम दलाल को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया है। इस दौरान इब्राहिम के पिता सलीम दलाल व मां हुसैना दलाल भी मौजूद थे।
#PresidentKovind addresses seventh convocation of IIT Hyderabad; says IIT Hyderabad has to remain relevant to the fourth industrial revolution that will write the script of the 21st century pic.twitter.com/70DCUfS26f
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2018
इस अवसर पर इब्राहिम दलाल ने कहा कि फैकल्टी मेम्बर्स विशेष रूप से सीएसई विभाग और वरिष्ठ साथियों से मुझे हमेशा प्रेरणा मिली है। मेरे पास बहुत अच्छे दोस्त और बैच साथी भी थे जो हमेशा बहुत उपयोगी थे और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। बेशक, आज जो कुछ भी में बना हूँ वो सब मेरे माता-पिता के कारण है। इसलिए, मैं आज ये अवार्ड उन तमाम लोगों को समर्पित करना चाहता हूं।”
बता दें कि इब्राहिम ने हायर सेकंडरी तक की शिक्षा स्थानीय सेंटपॉल स्कूल से पूरी की। इसके बाद हैदराबाद से इंजीनियरिंग की यह उपाधि प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि इब्राहिम दलाल को गूगल की और से 35 लाख रुपये का ऑफर मिला है।