अगर जमानत नहीं मिली तो कन्हैया जेल से पीएचडी पूरी करेगा: कन्हैया के भाई

kanhaiya

राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बड़े भाई मणिकांत सिंह ने कहा है कि जिस तरह से भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था उस तरह से यह कारावास मेरे भाई का असली जन्म है।

 प्रोफेसर बनने के उद्देश्य से कन्हैया ने जेएनयू में दाखिला ल...

उन्होंने कहा, ‘जब वह बाहर आएगा तो अलग शख्स होगा, साथ ही अपनी विचारधारा और सत्य के लिए संघर्ष के प्रति अधिक समर्पित होगा।’

हाई कोर्ट की ओर से कन्हैया की जमानत की सुनवाई को कई बार स्थगित किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘अगर जमानत नहीं मिलती है तो मेरा भाई जेल से अपनी पीएचडी पूरी करेगा जैसे भगत सिंह ने की थी।’

मणिकांत और उनके चाचा कन्हैया को जेल भेजे जाने के दो दिन बाद दिल्ली आ गए थे, उनको उम्मीद थी कि कन्हैया को जल्दी जमानत मिल जाएगी लेकिन सुनवाई में हो रही देरी को लेकर वह लोग एक से दो दिन में वापस अपने गांव जा रहे हैं।

असम में अपना निजी बिजनस करने वाले मणिकांत कहते हैं, ‘मेरी मां कन्हैया को देखने आना चाहती थी लेकिन बीमार पिताजी के कारण वह नहीं आ पाईं। गांव से आते वक्त मैंने अपनी मां को विश्वास दिलाया था कि कन्हैया को साथ लेकर घर आऊंगा लेकिन मुझे अब डर लग रहा है कि जब घर वापस जाऊंगा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी।’

कन्हैया के भाई का कहना है कि वह जानते हैं कि उनका भाई निर्दोष है, अगर किसी छात्र ने देश विरोधी नारे लगाए हैं तो पुलिस को क्यों बुलाया गया, सरकार इस मामले को संभाल नहीं सकी, हमें सिर्फ न्यायपालिक से उम्मीद बची है। (नवभारत टाइम्स)

विज्ञापन