जरूरत हुई तो आजादी के बाद से काले धन से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जांच कराएगी सरकार: पीएम मोदी

pm-modi-japan-address_650x400_41478936834

जापान की यात्रा के दौरान कोबे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के बाद उन्हें सबोधित करते हुए कहा कि मैं कोबे में आऊं और आपसे मिले बिना चला जाऊं, ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, गुजरात में भूकंप के दौरान कोबे ने बड़ी मदद की थी.

कालाधन और नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हम 30 दिसंबर के बाद काला धन रखने वालों पर कोई नई कार्रवाई नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, मोदी ने कहा कि हम आजादी के बाद से अब तक के सारे रिकॉर्ड जांचेंगे, अगर मुझे बिना हिसाब-किताब की कोई नकदी मिलती है, तो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

पीएम मोदी ने काला धन रखने वालों पर तंज कसते हुए कहा,  ‘पहले गंगाजी में कोई 1 रुपया भी नहीं डालता था. पर अब उसी गंगा नदी में 500/100 के नोट बह रहे हैं.’

उन्होंने नोटबंदी को एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान बताते हुए कहा, 30 दिसंबर तक किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी, जो आपका है आपको मिलेगा. ईमानदार लोगों के लिए सरकार सब कुछ करेगी, बेईमानी का हिसाब चुकता होता रहेगा.

विज्ञापन