देश के भीतर मंदिर-मस्जिद को लेकर बीजेपी की राजनीति जोरो पर है. वही दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरों में मसजिदों का दौरा कर रहे है. इंडोनेशिया में मस्जिद का दौरा करने के बाद अब मोदी ने सिंगापूर में भी मस्जिद का दौरा किया.
Visited the Chulia Mosque in Singapore. The Mosque is one of the oldest in the city. pic.twitter.com/WqUMBvrObq
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
ऐसे में अब न्यूज 24 की तेज तर्रार एंकर साक्षी जोशी ने पीएम मोदी के मस्जिद जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यहाँ इनके भक्त मुल्ला, देशद्रोही, पाकिस्तानी, आतंकी न जाने क्या क्या कहते हैं और प्रधानसेवक बाहर जाकर मुसलमानों को रमज़ान की मुबारक देते हैं. राहुल हिंदू होकर अपने ही देश में मंदिर जाएँ तो हो हल्ला मचाएंगे, ये बाहर मस्जिद जाएँ तो कोई शोर न मचाए. दरअसल शोर दोनों ही समय नहीं मचना चाहिए.
यहाँ इनके भक्त मुल्ला,देशद्रोही,पाकिस्तानी,आतंकी न जाने क्या क्या कहते हैं और प्रधानसेवक बाहर जाकर मुसलमानों को रमज़ान की मुबारक देते हैं।
राहुल हिंदू होकर अपने ही देश में मंदिर जाएँ तो हो हल्ला मचाएंगे,ये बाहर मस्जिद जाएँ तो कोई शोर न मचाए।दरअसल शोर दोनों ही समय नहीं मचना चाहिए— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) May 30, 2018
जिसे जहाँ जाना है जाए, हर किसी को उसके त्योहार की मुबारकबाद देनी चाहिए। पर ये नहीं कि यहाँ दिन भर गरियाते रहो, नमाज़ पढ़ने पर उन्हें भगा दो, उनकी बच्ची का रेप हो तो धर्म देखकर बलात्कारी को बचाने में जुट जाओ और बाहर जाकर मुस्लिम देश को कहो रमज़ान मुबारक, देखो हम कितने अच्छे हैं! https://t.co/4ps0UjEJUB
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) May 30, 2018
उन्होंने आगे लिखा, जिसे जहाँ जाना है जाए, हर किसी को उसके त्योहार की मुबारकबाद देनी चाहिए। पर ये नहीं कि यहाँ दिन भर गरियाते रहो, नमाज़ पढ़ने पर उन्हें भगा दो, उनकी बच्ची का रेप हो तो धर्म देखकर बलात्कारी को बचाने में जुट जाओ और बाहर जाकर मुस्लिम देश को कहो रमज़ान मुबारक, देखो हम कितने अच्छे हैं!
#Singapore: Prime Minister Narendra Modi, accompanied by Singapore's Culture Minister Grace Yien, visited Chulia Mosque. pic.twitter.com/1kAhqtT6zz
— ANI (@ANI) June 2, 2018
बता दें कि मोदी बुधवार कोडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान इस्तिकलाल मस्जिद भी गए थे. मस्जिद जाते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो भी थे. उसके बाद वे सिंगापूर में चूलिया मस्जिद और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी पहुंचे।