आईएएस टॉपर टीना डाबी जल्द करेंगी सेकेंड टॉपर अतहर आमिर से शादी

tina

2015 के यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर जल्द ही शादी करने वाले हैं. टीना डाबी ने 2015 के यूपीएससी के एग्जाम में पहला स्थान पाया था वहीँ अथर आमिर-उल-शफी खान ने दूसरा स्थान.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, टॉपर टीना डाबी ने कहा कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया है लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है. हालांकि दोनों जल्द ही इंगेजमेंट करने वाले हैं. 22 वर्षीय टीना यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली दलित महिला हैं.

टीना ने बताया कि दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान अगस्त में हुई थी. टीना के अनुसार, ‘अतहर बेहद अच्छे इंसान हैं’. अतहर एक कश्मीरी मुसलमान हैं. टीना ने बताया कि लोगों ने इनके संबंधों को लेकर तमाम तरह की बातें की, जिन्हें सुनकर उन्हें अजीब लगा. लेकिन हमें किसी की परवाह नहीं हैं और हम दोनों एक दूसरे को चाहते हैं और बेहद खुश हैं.

टीना बताती हैं, ‘हम सुबह मिले और शाम को अथर मेरे दरवाजे पर था. उसे पहली नजर में ही मुझसे प्यार हो गया था. अगस्त का महीना आते-आते मुझ पर भी उसका जादू चल गया था. टीना के मुताबिक उनके इस फैसले से दोनों की फैमिली भी काफी खुश है.

विज्ञापन