जहाँ एक ओर मेन स्ट्रीम मीडिया के पास तीन तलाक और ज़हीर खान की सगाई इस समय सबसे बड़ी खबर है वहीँ जांबाज़ कांस्टेबल शेर मोहम्मद अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे है. उनके गाँव में उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है.
शेर की माँ भी है शेरनी
वीर जवानो के इस देश में यूं ही कोई शेर पैदा नही होता जब तक की उन्हें जन्म देने वाली फरीदा जैसी शेरनी ना हो, शेर मोहम्मद की माँ फरीदा ने मीडिया के सामने जिस तरह से अपने बेटे की वीरता पर गर्व किया उसे देखकर यही कहा जा सकता है की सिर्फ ऐसी शेरनी ही शेर मोहम्मद जैसे कांस्टेबल को जन्म दे सकती है, उन्होंने कहा की “आज मुझे अपने बेटे पर बहुत फख्र हो रहा है, मेरे बेटे ने पांच नक्सली मारे, पूरा गाँव उसके लिए सलामती की दुआ कर रहा है.”

पिता भी फ़ौज में थे
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले शेर मोहम्मद की पिता भी भारतीय सेना में थे, अस्पताल में शेर मोहम्मद ने बताया की नक्सलियों की संख्या 300 के करीब थी, हमने भी जमकर फायरिंग की। उन्होंने बताया कि तीन से चार नक्सलियों के सीने पर मैंने खुद गोली मारी है।अस्पताल में भर्ती शेर मोहम्मद से जब हमले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि आखिर कैसे नक्सलियों ने बेहद गोपनीय अंदाज में इस हमले को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हमले से पहले इसकी पूरी रणनीति बनाई थी। उन्होंने हमले से पहले हमारी सही स्थिति की जानकारी के लिए ग्रामीणों की सहायता ली। घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों ने पहले ग्रामीणों को हमारी स्थिति जानने के लिए भेजा। जब उन्हें हमारी टीम की स्थिति का पता चल गया तो करीब 300 नक्सलियों ने हम पर हमला कर दिया।
My son killed 5 Naxals.Proud of my son, entire village is praying for him: Fareeda, mother of CRPF constable Sher Mohammed injured in #Sukma pic.twitter.com/IuV1QwzWWh
— ANI (@ANI_news) 25 अप्रैल 2017