एक निर्दोष की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या है – इरफ़ान पठान

राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन झीलों की नगरी की जाने वाली उदयपुर में जबर्दस्त तनाव है और माहौल को संभालने के लिए भारी पुलिसबल तैनात है। इस मामले पर दुनियाभर के लोग अपनी राय रख रहे हैं। उनमें से एक भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी हैं।

अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर इरफान पठान ने इसे मानवता की हत्या बताया है। उन्होंने ट्वीट किया- इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किसपर (धर्म) में विश्वास रखते हैं। किसी निर्दोष की जिंदगी को नुकसान पहुंचाना इंसानियत को नुकसान पहुंचाना है। अपने ट्वीट को लेकर इरफान को कुछ लोगों ने ट्रोल किया। उनका कहना है कि इरफान को इपनी साफ-साफ लिखना चाहिए।

अजमेर दरगाह से भी हुई इस हत्याकांड की भर्तसना

अजमेर दरगाह दीवान साहब ने इस बर्बर घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों के लिए ना तो कुरान शरीफ और ना ही पैगम्बर मोहम्मद इजाजत देते हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से एकता और अखडंता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि
भले ही हमारी जान चली जाए, लेकिन हम देश को तालिबानी कल्चर पर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस तरह की हरकतों से इस्लाम और देश बदनाम होने के साथ ही बेगुनाहों का खून होना गलत है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है।

विज्ञापन