जानिये कैसे बदल सकते है अपने 500 और 1000 के नोट..

500-1000-1

नई दिल्ली | मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद देश के हर घर में हलचल मच गयी. सबके मन में अब एक ही बात है की उनके 500 और 1000 के नोट का अब क्या होगा? हम आपको बताते चले की अगर आपकी जेब में या घर में कोई भी 500 का या 1000 का नोट है, वो आज आधी रात से केवल कागज़ के अलावा कुछ नही है.

कल से भारत में ये नोट नही चलेंगे. केवल पेट्रोल पम्प, अस्पताल, दवाइयों की दूकान , बस ,रेल और हवाई सफ़र में इनका इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि इन जगह पर भी आप केवल 11 नवम्बर तक इन नोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है की आप 50 दिन के अन्दर सभी 500 और 1000 के नोट बैंक या डाक घर से बदल सकेंगे.

आइये आपको बताते है क्या घोषणा हुए और कैसे बदल सकेंगे अपने 500 और 1000 के नोट 

आरबीआई ने पूरी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कोई भी नागरिक अपने सभी 500 और 1000 के नोट , किसी भी बैंक या डाक घर में पहचान पत्र दिखाकर बदल सकेंगे. इसके अलावा आप इन नोट को अपने बैंक अकाउंट में भी जमा कर सकते है. लेकिन इसमें भी एक पेंच है.

25 नवम्बर तक , कोई भी नागरिक एक दिन में केवल 4000 रूपए के नोट ही बैंक या डाक घर से बदल सकेगा. इसके बाद यह सीमा बढ़ा दी जायेगी. इसके अलावा देश में 9 और 10 नवम्बर को सभी एटीएम बंद रहेंगे. 11 नवम्बर से सभी एटीएम चालू हो जायेंगे लेकिन इन एटीएम से आप 2000 से ज्यादा की राशि नही निकाल पायेंगे. यह सीमा भी 25 नवम्बर तक रहेगी. इसके बाद इस सीमा को बढाकर 4000 कर दिया जाएगा.

जो लोग 30 दिसम्बर तक अपने सभी नोट बैंक या डाक घर से नही बदल सके उनके लिए सभी रास्ते बंद नही होंगे. मोदी की घोषणा के अनुसार इस समय सीमा के बाद कोई भी व्यक्ति आरबीआई के विशेष सेण्टर पर अपनी आय की घोषणा कर , नोट को बदल सकेगा.

सवाल यह उठता है की आखिर इन नोट की जगह अब कौन लेगा. क्या देश में अधिकतम 100 से ज्यादा कोई करेंसी नही होगी. तो आपको बता दें सरकार नए 500 नोट जारी करने जा रही है. लेकिन अब आपको देश में 1000 का नोट नही दिखाई देगा क्योकि इसकी जगह अब 2000 का नोट लेने जा रहा है. आरबीआई की तरफ से इसकी घोषणा की जा चुकी है.

विज्ञापन