बोले राजनाथ, ‘जाट आंदोलन में खट्टर सरकार की चूक नहीं’

नई दिल्ली। हरियाणा में जाट आरक्षण के नाम पर हुए उपद्रव पर आज देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया। राजनाथ ने राज्यसभा में कहा कि राज्य सरकार के खुफिया विभाग के पास प्रदर्शन की जानकारी थी लेकिन सरकार की बातचीत की धारणा को मानकर चल रही थी। राजनाथ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि राज्य सरकार की आंदोलनकारी समुदाय के नेताओं के साथ लगातार बातचीत जारी थी।

बोले राजनाथ,

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के उठाए गए सवाल पर राजनाथ ने कहा कि तीन सदस्यीय कमिटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, हमें रिपोर्ट का इंतजार है। गृह मंत्री ने बवाल को राज्य सरकार की नाकामी मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहना अन्याय होगा। राजनाथ ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि आंदोलन के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से कोई गलती हुई होगी।’

केंद्र के कदम के संबंध में गृह मंत्री ने कहा कि खट्टर सरकार को वक्त रहते अडवाइजरी जारी कर दी गई थी। (ibnlive)

विज्ञापन