कैराना में चल रहे पलायन विवाद के आरोपों की जांच करने भाजपा की नौ सदस्यों की टीम जब कैराना पहुंची तो स्थानीय लोगो ने उनका जमकर विरोध किया. कैराना में हिन्दू परिवारों के पलायन की वजह जानने पहुंची नौ सदस्यों की गठित टीम को शहर के हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा.
गठित टीम के सदस्य में राघव पाल ने कहा कि, “हमने देखा कि कैराना से बड़ी संख्या में लोगो का पलायन हुआ हैं. प्रमुख रूप से राज्य में गुंडा राज्य हैं जोकल पलायन का मुख्या कारण है. राज्य सरकार को भी हमारी तरह यहाँ आकर ज़मीनी हकीकत देखनी चाहिए”.
वही दूसरी तरफ वह कि एक स्थानियूा नागरिक का कहना है की सालो से यहाँ हिन्दू-मुस्लिम समुदाय कि लोग शांति से रह रहे हैं. इस मुद्दे को राजनीती कारणों से हवा दी जा रही हैं, जबकि पलायन की मुख्या वजह यहाँ पर बढ़ती गुंडागर्दी हैं.
Web-Title: Hindu-Muslim Unity
Key-Words: Kairana, Hindu, Muslim, Migration, BJP, Team