लाइव डिबेट में बोले हिंदू महासभा के नेता, हम गोडसे को मानने वाले , नही मानते महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता

2 84 620x400

2 84 620x400

नई दिल्ली । मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वी पुण्य तिथि थी। इस मौक़े पर पूरे देश ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। जहाँ पूरी दुनिया राष्ट्रपिता को बड़े आदर भाव से देखती है वही हमारे देश के अंदर हाई कुछ लोग उनका अनादर करने से बाज़ नही आते। ये लोग बापू के हत्यारे ‘नाथूराम गोडसे’ को मानते है, उसकी जयंती मनाते है। इसकी एक बानगी टीवी न्यूज़ चैनल की एक लाइव डिबेट में भी देखने को मिली।

इस डिबेट में एक हिंदुसभा के नेता सरेआम कहा कि वह गोडसे को मानने वाले लोग है इसलिए महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नही मानते। दरअसल मंगलवार को ईटीवी उर्दू पर राष्ट्रपिता को लेकर डिबेट हो रही थी। इसमें कांग्रेस के एसएस राजपूत, सपा के अनिल यादव, भाजपा के नवीन कुमार जिंदल और हिंदू महासभा के अजय गौतम हिंसा ले रहे थे। इस दौरान अजय गौतम बार बार राष्ट्रपिता को गांधी कहकर बुला रहे थे।

हालाँकि कार्यक्रम के ऐंकर समीर अब्बास ने उन्हें बार बार इस बारे में टोका लेकिन वह नही माने। इसी बीच कांग्रेस के एसएस गौतम और सपा के अनिल यादव ने अजय गौतम के शब्दों पर आपत्ति जतायी। जब अनिल यादव ने गौतम से कहा की  आप गांधी जी के बारे में कैसी बातें कर रहे हो, आपको शर्म आनी चाहिए..वो हमारे राष्ट्रपिता हैं। इस पर अजय गौतम और भड़क गए।

उन्होने एक क़दम और आगे बढ़ते हुए कहा की वो तुम्हारे राष्ट्रपिता होने मेरे नही। हम गोडसे को मानने वाले है, महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते। इसके बाद वहाँ मौजूद सभी नेताओ ने अजय गौतम के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी। इसके अलावा समीर अब्बास ने भी गौतम को ख़ूब खरी खोटी सुनाई। वही एसएस राजपूत ने गौतम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की माँग की।

विज्ञापन