कोरोना वायरस के चलते देश भर में जारी जनता कर्फ्यू को लेकर दावा किया जा रहा है कि जनता कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इस दावे को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अफवाह करार दिया। हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जनता कर्फ्यू को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा , ‘कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैला रहे हैं कि जनता कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। वे रात 9 बजे के बाद लोगों को बाहर आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।’ हर्षवर्धन ने कहा, ‘यह सूचना गलत है और जनता को गुमराह करने का प्रयास है। मैं अपील करता हूं ऐसी अफवाओं पर ध्यान नहीं दिया जाए।’
Some anti-social elements are spreading misinformation that after today’s #JantaCurfew ends,the deadly virus will be wished away.
They’re exhorting people to come outdoors after 9pm.
This is false & an attempt to mislead the public.#SocialDistancing must be adopted as a habit.— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 22, 2020
दरअसल, पीएम के इस संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने लगा, जिसमें दावा किया है कि ‘जनता कर्फ्यू’ से भारत COVID-19 से सुरक्षित होगा। इस वायरल मैसेज में तर्क दिया गया है कि कोरोनावायरस किसी सतह या किसी चीज पर अधिक से अधिक 12 घंटे तक रह सकता है। कर्फ्यू 14 घंटों के लिए है। इसलिए जिन जगहों पर ये वायरस होंगे, उन्हें 14 घंटों के लिए छुआ नहीं जाएगा, जिससे इंफेक्शन का चेन टूट जाएगा और इस तरह भारत इस महामारी से सुरक्षित हो जाएगा। कुछ ही देर में ये मैसेज ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया जाने लगा।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर रविवार को 370 पर पहुंच गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र और बिहार में एक-एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। इससे देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से मृत’कों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। भारतीय मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) ने देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आने की पुष्टि की है।