जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सवाल खड़े किये है. उन्होने कहा कि आखिर मरने वाले सभी तीर्थयात्री गुजराती ही क्यों है.
उन्होने हमले को आने वाले गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि क्या ये हमला सुरक्षा में चूक का मामला है या फिर साजिश. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ गुजरात में इस साल चुनाव हैं, अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं, सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश?’
क्या ??
गुजरात में इस साल चुनाव हैं।। अमरनाथ यात्रियों पर हुवे हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं।। सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश ?? https://t.co/PUr0vAGMX8— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017
उन्होंने आगे लिखा, आतंकवादी हमले की जैसे ही BJP की Gov ने निंदा की और कहा कि हमलावरों को बक्शा नही जाएगा,ऐसा नही लगता है कि वही पुरानी कैसेट फिर से बज रही हैं.
आतंकवादी हमले की जैसे ही BJP की Gov ने निंदा की और कहा कि हमलावरों को बक्शा नही जाएगा,ऐसा नही लगता है कि वही पुरानी कैसेट फिर से बज रही हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 11, 2017
हार्दिक ने इसी के साथ एक और ट्वीट किया और कहा, सच बोल दिया तो बयान बाज़ी लगती हैं. ना बोले तो देशद्रोही लगते हैं. आपके देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं हैं. हालांकि 10 जुलाई को हुए इस आतंकी हमले में 7 लोग मारे गये थे जिनमें से 5 गुजरात के हैं.
सच बोल दिया तो बयान बाज़ी लगती हैं।। ना बोले तो देशद्रोही लगते हैं।। आपके देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं हैं।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 11, 2017