कॉलेज यूनिफार्म में मछली बेचने को लेकर बीते दिनों ट्रोल हुई थी केरल की 21 वर्षीय छात्रा हनान हमीद ने अपने विरोधियों को रैंप पर उतरकर कडा जवाब दिया। हनन तिरुवंतनतपुरम के ओणम बकरीद खादी एक्सपो के रैंप पर चलीं।
केरल खादी बोर्ड की उपाध्यक्ष शोभना जॉर्ज की और से आयोजित कार्यक्रम में हनान को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान केरला के मुख्यमंत्री ने उससे मुलाकात की। अपनी मुलाकात में हनान ने खुद को सरकार की बेटी बताया जो सरकार से पूरी सुरक्षा चाहती है।
#Kerala: 21 year old college student Hanan who was trolled on social media over her video of selling fish in uniform after college, walked the ramp at Onam Bakrid Khadi Expo in Thiruvananthapuram, yesterday pic.twitter.com/484jmwLL5o
— ANI (@ANI) August 2, 2018
पिनाराई विजयन ने भी हनान हमीद की सुरक्षा और सरकारी समर्थन देने के वादे पर जोर दिया। सीएम के साथ ही विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला से भी उन्होंने मुलाकात की और उन लोगों के प्रति मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया, ‘सीएम का कहना है कि मैं सरकार की बेटी हूं, इसलिए सरकार सारी सुरक्षा देगी।’ उन्होंने चेन्नीथला को उनकी शिक्षा मुफ्त कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने हनान के लिए घर बनवाने का वादा भी किया है।
हनान बीएससी की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। स्कूल यूनिफॉर्म में उनकी फोटो और मछली बेचने की कहानी के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में आने लगे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनकी कहानी बनावटी बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।