हाजियों सऊदी सिम कार्ड के लिए हज यात्रा के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल अब ये सिम कार्ड हाजियों को भारत में ही मिलेगा.
निक्कीटेल टेलिकम्युनिकेशन प्रा. लि. कंपनी के अध्यक्ष अली असगर और कार्यकारी निदेशक उमेश चतुर्वेदी के अनुसार, ये सिम कार्ड देश में हज यात्री केन्द्रों और उसके चुनींदा बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे.
हाजी लोग अपने पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड और हवाई टिकट की प्रति देकर इस सिम को एक्टिव करा पायेंगे. सिम कार्ड की वैधता 45 दिन की होगी जिसमें इनकमिंग कॉल निशुल्क होगी.
इसके अलावा सिम के एक्टिवेशन के साथ ही शुरूआती दस मिनट भारत में किसी भी फोन पर बातचीत के लिए निशुल्क होंगे. हालांकि इससे पहले हाजियों को मक्का-मदीना में मोबाइल सिम लेनी पड़ती थी.
जिसके लिए उन्हें लंबी कतार में खड़े होकर बहुत देर तक इंतजार करना होता था जिसके बाद सिम कार्ड मिल पाता था. इस बार देश भर से करीब एक लाख 39 हजार लोग हज यात्रा करेंगे.