नई दिल्ली. केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने के लिए तैयार हो गई है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार है, CAA पर उनकी हर शंका दूर करने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसके लिए व्यवस्थित माहौल बनाना होगा।
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है जो अंतराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। दुनिया भर में शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है।
एक टीवी कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘…अगर आप विरोध कर रहे हैं तो अच्छी बात है…लेकिन आपके लोगों का जब हम कोई स्वर सुनते हैं वो कहते हैं कि CAA जबतक वापस नहीं होगा तो बात नहीं होगी। अगर ये चाहते हैं कि सरकार का कोई प्रतिनिधि बात करे तो एक स्ट्रक्चर तरीका होना चाहिए। अगर आप कहिएगा कि वहीं पर आकर बात करिए, तो कैसे होगा’
Delhi Chief Electoral Officer, Ranbir Singh: We had come here to review poll preparations. There are no obstacles in the route to 5 polling locations in Shaheen Bagh. I would like to appeal to all to cast their votes. https://t.co/2WRp3AT4Rb pic.twitter.com/GVg3xRVh9J
— ANI (@ANI) January 31, 2020
इससे पहले शुक्रवार को चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का दौरा किया था। इस दौरान इस टीम ने ये जानने का प्रयास किया कि यहां 8 फरवरी को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाये जा सकते हैं या नहीं।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वो शाहीन बाग में चुनाव के पहले की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने बताया कि इस इलाके में 5 पोलिंग बुथ हैं, जहां वोटरों को आने और जाने में कोई समस्या नही होगी।