मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला जामिया मिलिया इस्लामिया की चांसलर नियुक्त

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया की चांसलर नियुक्त किया गया है.

नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री रही नजमा को आने वाले 5 साल तक उन्हें ये कार्यभार संभालना होगा. उन्हें अगस्त 2016 में मणिपुर की राज्यपाल बनाया गया था.

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल  एम ए जाकी के स्थान पर नजमा हेपतुल्ला को जामिया की चांसलर नियुक्त किया गया है.  नजमा हेपतुल्ला साल 1986 से 2012 के बीच 5 बार राज्या सभा की सदस्य रह चुकी हैं. इसके अलावा वों 16 साल तक राज्य सभा की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं.

नजमा हेपतुल्ला मुंबई कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वे 1980 से राज्यसभा की सदस्य हैं. उनकी तारीफ करते हुए जामिया के वाइस चांसलर तलत अहमद ने कहा कि नजमा हेपतुल्ला के आने से यूनिवर्सिटी को काफी लाभ पहुंचेगा.

विज्ञापन