गोवा पुलिस के कांस्टेबल जुबैर मोमिन राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित

pres

pres

पणजी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोवा यातायात पुलिस कांस्टेबल जुबैर मोमिन को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

1 अप्रैल 1999 को पुलिस कांस्टेबल के रूप में गोवा पुलिस में शामिल होने वाले जुबैर मोमिन ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, वाल्पपी से अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया. उसके बाद उन्हें जीआरपी अल्टींहो में तैनात किया गया.

2003 में  जुबेर क पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शिक्षा केंद्र में तैनात किया गया था. इस दौरान उन्होने अपने कार्य से उच्च अधिकारीयों का दिल जीत लिया. जिसके बाद वे पुलिस अधीक्षक (यातायात) के कार्यालय से जुड़ गए.

2004 में उन्होंने गोवा में आयोजित भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए प्रमुख यातायात व्यवस्था का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

18 साल और नौ महीने की सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान जुबैर मोमिन ने पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के साथ काम किया है.

वर्ष 2015 में अपने बहुमूल्य योगदान और ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए उन्हें गोवा पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जा चूका है. इसके अलावा 2016 में उनको मुख्यमंत्री की और से पुलिस (स्वर्ण) पदक मिला है.

विज्ञापन