सोशल मीडिया पर उपरोक्त तस्वीर को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा हैं जिसमे हिन्दू धर्म के भगवान गणेश को आरएसएस की यूनिफार्म पहनाई गई हैं. साथ ही हाथ में भगवा झंडा भी थमा दिया.
इसके अलावा उनके साथ एक चूहे को भी इसी यूनिफार्म में ददिखाया गया हैं. दोनों प्रतिमाएं आरएसएस की प्रतिज्ञा के दौरान वाली स्थिति में हैं. दोनों मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहना रखें हैं.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद आरएसएस की जमकर आलोचना हो रही हैं आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि हमारे अनकिए-अनहुए से अनवरत आहत होने वाली हे “भावना” आप कहाँ छुपी हैं?
हमारे अनकिए-अनहुए से अनवरत आहत होने वाली हे "भावना" आप कहाँ छुपी हैं??? pic.twitter.com/uKlTDsydVF
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 9, 2016
गौरतलब है कि इससे पहले स्वामीनारायण की मूर्ति को भी आरएसएस यूनिफार्म में दिखाया गया था. इस पर भी आरएसएस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.