जयपुर, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कैप्टन अयूब खान का आज झुंझुनूं जिले के नुआं गांव में निधन हो गया। वह 83 साल के थे।
खान के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी, दो लडकियां है। कैप्टन अयूब खान तत्कालीन नरसिंह राव सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री रहे। खान को वर्ष 1965 में वीरचक्र से सम्मानित किया गया था।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीर चक्र से सम्मानित पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन अयूब खान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में कहा है कि 1965 के भारत-पाक युद्घ में अपने शौर्य के लिए प्रसिद्घ हुए कैप्टन अयूब केन्द्र में मंत्री भी रहे। उनके द्वारा एक वीर सैनिक और जनप्रतिनिधि के रूप में दी गई सेवाओं को हमेशा याद किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने परवर दिगार से मरहूम कैप्टन अयूब की आत्मा की शांति की कामना की और गमजदा परिजनों को इस सदमे को सहन करने हिम्मत देने की दुआ की भाषा)