भूल जाइए कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम कभी भारत लौटेगा: पूर्व पुलिस आयुक्त

GANGSTER DAWOOD IBRAHIM
GANGSTER DAWOOD IBRAHIM

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की भारत वापसी पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एम एन सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की गिरफ्त में होने से दाऊद की भारत आने की कोई संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा कि ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें उसके अपराधों को भूल जाना चाहिए, लेकिन यह भूल जाइए कि वह कभी भारत लौटेगा. पाकिस्तान किसी भी सूरत में इसकी इजाजत नहीं देगा.

पूर्व पुलिस आयुक्त ने कहा, अगर उसने ऐसा करने की कोशिश भी की तो भी वे उसे मार देंगे. दाऊद आईएसआई की गिरफ्त में है. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमें यह समझना चाहिए कि इन गिरोहों को स्थानीय नेताओं और पुलिस का भी सहयोग मिला हुआ है.

सिंह ने कहा कि ‘मुझे दुख के साथ यह स्वीकार करना पड़ेगा कि जब मैं मुंबई विस्फोट के मामले की जांच कर रहा था तो मैंने पाया कि दो पुलिस अधिकारियों का इन गिरोहों के साथ संबंध है. मैंने उनको बर्खास्त कर दिया और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उल्लेखनीय है कि दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाकों में मुख्य आरोपी है. इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

विज्ञापन