500 और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य किये जाने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 500 और 2000 रूपये के नए नोट जारी किये थे. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में चर्चा थी कि जल्द ही 1000 रु का नया नोट भी जारी होने वाला हैं. ऐसे में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने स्पष्टीकरण देते हुए 1000 रुपए के नए नोट को लाने से इनकार किया हैं.
अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि 1000 रुपया का नया नोट नहीं लाया जाएगा. सरकार की 1 हजार रुपये का नया नोट लाने की कोई योजना नहीं है. जेटली ने आगे कहा कि आज से देशभर में 22,500 एटीएम अपग्रेड हो जाएंगे जिससे लोगों को नगदी निकालने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा, ‘थोड़े दिनों में सभी एटीएम में पैसा होगा और लोगों की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.’
इसके अलावा उन्होंने बैंकों से कैश निकालने की सीमा 4500 से घटाकर 2000 किए जाने पर कहा कि ऐसा इसलिए किया गया कि बड़ी संख्या में लोग इसका दुरुपयोग कर रहे थे. साथ ही उन्होंने इस फैसले को लीक किये जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सकी संयुक्त संसदीय समिति के जांच की कोई जरूरत नहीं है.
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जेटली ने कहा, ‘एक राष्ट्रीय दल होने के नाते कांग्रेस को इसे बाधित करने के बजाय इसका समर्थन करना चाहिए. इसकी तुलना पाकिस्तान के आतंकवाद से करना गैर जिम्मेदाराना है.’