नई दिल्ली – देश में बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर न्यूज 24 की एंकर साक्षी जोशी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ी टिपण्णी की है.
अयोध्या विवाद मामले में एक शो की होस्टिंग के दौरान साक्षी सिंह को सुनना पड़ा कि जो अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में नहीं है वह देश छोड़ दे. एक बहुसंख्यक समाज से होने के बावजूद साक्षी को ये बात सुननी पड़ी. जिसके बाद उनका दर्द ट्विटर पर झकल पड़ा.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘राम मंदिर पर अपनी डिबेट के बाद वहाँ मौजूद भीड़ ने इस तरह श्री राम के नारे मेरे मुँह पर लगाए कि पहली बार अपने देश में एक हिंदू होते हुए मुझे अल्पसंख्यकों का दर्द और डर महसूस हुआ. मैं कोई भी सवाल करूँ राम मंदिर तो बनकर ही रहेगा जैसे नारे लगाए गए. कोर्ट की कोई इज़्ज़त ही नहीं.’
राम मंदिर पर अपनी डिबेट के बाद वहाँ मौजूद भीड़ ने इस तरह श्री राम के नारे मेरे मुँह पर लगाए कि पहली बार अपने देश में एक हिंदू होते हुए मुझे अल्पसंख्यकों का दर्द और डर महसूस हुआ। मैं कोई भी सवाल करूँ राम मंदिर तो बनकर ही रहेगा जैसे नारे लगाए गए।कोर्ट की कोई इज़्ज़त ही नहीं
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 9, 2018
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, मैं भी एक हिंदू हूँ. श्री राम में मेरी भी आस्था है. उसके बावजूद अपने धर्म को दरकिनार रखकर अगर मैं पत्रकारिता कर रही हूँ,दोनों पक्षों से सवाल कर रही हूँ तो मैं देशद्रोही कैसे हो गई? भीड़ से आवाज आई जो राम मंदिर के पक्ष में नहीं वो देश छोड़ दे. मुबारक हो नेताओं आपने ज़हर घोल ही दिया.
मैं भी एक हिंदू हूँ।श्री राम में मेरी भी आस्था है।उसके बावजूद अपने धर्म को दरकिनार रखकर अगर मैं पत्रकारिता कर रही हूँ,दोनों पक्षों से सवाल कर रही हूँ तो मैं देशद्रोही कैसे हो गई?भीड़ से आवाज आई जो राम मंदिर के पक्ष में नहीं वो देश छोड़ दे।मुबारक हो नेताओं आपने ज़हर घोल ही दिया https://t.co/7B8sVpf8th
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 9, 2018