नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 जून को आतंकियों के हाथों शहीद हुए 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान और शौर्य चक्र विजेता औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी अपील की है। उन्होने अमन के लिए पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की मांग की।
मोहम्मद हनीफ ने कहा, ‘सिद्धू साहब ने पाक सेना प्रमुख से मुलाकात की, मुझे लगता है कि उन्हें (पाक सेना प्रमुख) हमसे भी मिलना चाहिए। मैं इमरान खान से कहना चाहूंगा कि यदि वे एक कदम बढ़ाते हैं तो हम 100 कदम बढ़ाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इमरान खान से मिलने का अनुरोध करता हूं। दोनों देशों के बीच ऐसी समझ होनी चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो और दोनों देश तरक्की करें।’
I request PM Modi to meet Imran Khan. There should be such an understanding between the two countries that no person should be killed and both the countries should develop: Mohd Hanif, father of rifleman Aurangzeb (abducted & killed by terrorists in Pulwama on June 14) pic.twitter.com/J80K4dCgmG
— ANI (@ANI) August 21, 2018
बता दें कि काँग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के चीफ से गले मिलने के कारण उपजे विवाद के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर सिद्धू का सपोर्ट किया और कहा कि जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
To move forward Pakistan and India must dialogue and resolve their conflicts incl Kashmir: The best way to alleviate poverty and uplift the people of the subcontinent is to resolve our differences through dialogue and start trading https://t.co/V2UkXp0WwS
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 21, 2018
इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘मेरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान आने पर मैं सिद्धू को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह शांति के राजदूत हैं और पाकिस्तान की जनता ने उन्हें प्यार और स्नेह दिया।’ उन्होंने लिखा कि भारत में जिन लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है, वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं, बिना शांति के हमारे लोग तरक्की नहीं कर सकते।’
उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान और भारत को अवश्य बातचीत करनी चाहिए तथा कश्मीर मुद्दे समेत सभी विवादों का समाधान करना चाहिए।’