विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल, ट्रांसप्लांट के लिए एम्स में भर्ती

Sushma_21

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एम्स में किडनी फेल होने के बाद से डायलिसिस पर हैं. सुषमा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “किडनी फेल होने की वजह से एम्स में हूं.

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, मित्रों, आपको अपनी सेहत के बारे में एक जानकारी देनी है. मैं गुर्दा फेल हो जाने के कारण एम्स में हूं. इस समय मैं डायलिसिस पर हूं. मैं गुर्दा प्रतिरोपण के लिए परीक्षण करवा रही हूं. भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे.

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को शाम करीब 7:22 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. सुषमा डॉ बलराम ऐरन की निगरानी में कार्डियो-न्यूरो केंद्र में भर्ती हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है..

विज्ञापन