अपने बयानों से अक्सर ही विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बार हिन्दू समुदाय लोगों को 5 बच्चे पैदा करने का फरमान सुनाया है। ताकि हिंदुत्व को बचाया जा सके।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदुओं को अपनी आबादी बढ़ानी चाहिए। हिंदुओं की जनसंख्या के बारे में सुरेंद्र सिंह ने कहा, कि हर महंत की इच्छा है कि कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।’
उन्होने कहा कि हिन्दू समाज को इसकी चिंता करनी चाहिये और ‘‘भारत भूमि धरती की रक्षा करने के लिए जनसंख्या बढ़ानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के लोगों को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। दो औरत के लिए, दो पुरुष के लिए और एक सरप्लस। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा करना भगवान का प्रसाद है। सिंह ने कहा कि भारत तभी मजबूत होगा जब भारत का हिंदू मजबूत होगा।
Hindu ki abadi badhani chahiye. Har mahant ki iccha hai kam-se-kam 5 bacche, Hindu jugal kam-se-kam 5 bacche paida kare to Bharatiya taakat bani rahegi, Hindustan mein Hindutva bana rahega: BJP MLA Surendra Singh pic.twitter.com/rFOKY2BVFA
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2018
Why stop at 5? Have 50 children each. I mean, we only have 1.35 billion people. Let's go for 2 billion before "2022". Make it an official "yojana", why don't you? Never mind farmers and jobs, focus on this!!! ???? https://t.co/c0CQdiRRAy
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) July 26, 2018
बीजेपी विधायक के इस बयान पर संगीतकार विशाल ददलानी ने चुटकी ली और कहा कि 5 ही क्यों हर हिंदू को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। उन्होने ट्विट किया, ‘पांच ही क्यों? प्रत्येक को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। मेरा मतलब है कि हम 1.35 बिलियन लोग ही तो हैं। 2022 से पहले 1 बिलियन की तैयारी करना चाहिए। बल्कि इसे एक ऑफिसियल योजना बनाया जाए। किसानों और रोजगारों पर कभी ध्यान देने की जरूरत नहीं, इसी पर फोकस करना चाहिए।’