कश्मीर में सरकार की नाकामी के कारण पीडीपी सांसद का इस्तीफा, कहा – बीजेपी से टूटना चाहिए गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसा के बीच पीडीपी-बीजेपी गठबंधन का विरोध खुलकर सामने आ गया हैं. बीजेपी से गठबंधन को लेकर पीडीपी  के वरिष्ठ नेता और सांसद हामिद कारा ने गुरूवार को पार्टी और लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया.

हामिद कारा के अनुसार राज्य की वर्तमान पीडीपी बीजेपी गठबंधन सरकार घाटी में जारी हिंसा से निपटने में पूरी तरह असफल रही है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ’पीडीपी आरएसएस द्वारा संचालित फासिस्ट पार्टी बीजेपी की सहयोगी बन गई है.

कारा श्रीनगर से सांसद थे. उन्हें दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद के बहुत नजदीकी माना जाता था. वह शुरू से ही पीडीपी बीजेपी गठबंधन के विरोधी थे.

पीडीपी सांसद कारा का ये कदम सीएम महबूबा मुफ्ती पर बीजेपी से गठबंधन पर फिर से विचार करने को लेकर दबाव के रूप में देखा जा रहा है

विज्ञापन