‘आमिर ने असहिष्णुता पर बयान देकर देश की छवि खराब की’

नई दिल्ली। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सेक्रेटरी अमिताभ कांत ने बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। अमिताभ कांत ने एक कार्यक्रम के दौरान आमिर पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रांड एंबेसडर का काम ब्रांड को प्रमोट करना है लेकिन आमिर ने असहिष्णुता पर बयान देकर देश की छवि को खराब किया है।

amitabh kant-kxGG--621x414@LiveMint

उन्होंने कहा कि इंक्रेडिबल इंडिया कैम्पेन का मतलब है देश-विदेश में भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करना है लेकिन अगर इसका ब्रांड एंबेसेडर ही देश को असहिष्णु कहेगा, तो इसका क्या मतलब निकाला जाए।

आमिर की इस बात से देश की छवि खराब हुई है। आमिर देश की ब्रांड आइडेंटिटी को नुकसान पहुंचा रहे थे। एक ब्रांड ऐबेसेडर का काम प्रमोट करना होता, ना कि देश के बारे में भला-बुरा कहना। बता दें आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए बयान पर पहले भी काफी बवाल उठा था। साभार: ibnlive

विज्ञापन