शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मानवीय रवैया अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इस अशांत राज्य के लिए केन्द्र सरकार की विकास पहल में विकास और विश्वास मुख्य आधार होगा.
4000 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचायत नेताओं के शीर्ष संगठन ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के सदस्यों को सबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर का विकास खास तौर से गांवों का विकास, जहां बहुसंख्यक लोग रहते हैं, उनके एजेंडे में शीर्ष पर है.
पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांवों का विकास, जहां ज्यादातर लोग रहते हैं, राज्य के सवार्गीण आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की प्रगति उनके एजेंडा में शीर्ष पर है. उन्होंने साथ ही कहा कि गांवों का विकास, जहां ज्यादातर लोग रहते हैं, राज्य के सर्वांगीण आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है.