भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का आमतौर पर टीवी चैनलों पर बहस के दौरान बेहद ही रूखा व्यवहार देखने को मिलता है। शुक्रवार की रात को संबित पात्रा ने इंडिया टुडे के शो में कथित तौर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया।
#RamMandirRumble #RafaleDogfight
BJP has been hoodwinking the people of India: Congress spokesperson @Pawankhera#NewsToday LIVE at https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/z3RtKOTRR2— India Today (@IndiaToday) November 2, 2018
राफले सौदे पर हुए नए खुलासे पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी के कुत्ते के नाम का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, श्री पिडी (राहुल गांधी के कुत्ते का नाम) आप इस तरह चिल्लाओ नहीं। पात्रा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेरा ने ट्वीट कर लिखा था, जब उनके पास कोई जवाब नहीं होता है तो वे धमकी देते हैं, अपशब्द का सहारा लेकर थियेट्रिकल्स करते है।
Avoiding to invite compulsive, habitual abusers like Patra or Swamy is not equivalent to a 'ban' on free speech. It protects the free speech and safety of the other guests on the panel. Said so re Swamy's repeated sexist abuse of me on TV, say so re Patra's communal & other abuse
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) November 3, 2018
इस मामले में अब राजदीप सरदेसाई को माफी मांगनी पड़ी है। सरदेसाई ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आपसे माफी मांगता हू और मेरे शो के सभी दर्शकों को भाषा के स्तर के लिए क्षमा चाहता हूं। हालांकि सिविल सोसाइटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अब टीवी चैनलों से मांग की कि ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ को लेकर टीवी शो में संबित पात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
It's not a question of losing control over the debate @sardesairajdeep. Patra is regularly shouting, abusing, preventing others from speaking. His only agenda is to create hatred against Muslims & religious polarisation. No doubt, that's his brief. Why call such thuggish louts? https://t.co/7ZGrlBrHkf
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 3, 2018
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें संबित पात्रा के चलते बीजेपी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।