दिल्ली वक्फ बोर्ड ने कोरोना वायरस से मरने वाले मुस्लिम लोगों के अंतिम संस्कार का बड़ा फैसला लिया है। वक्फ बोर्ड ने ऐसे लोगो को दक्षिण दिल्ली में मिलेनियम पार्क के पास दफ्नाने का फैसला किया है।
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनकी अंत्येष्टि में उनके सगे-संबंधियों को आ रही परेशानियों के मद्देनजर बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह कदम उठाया।
दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग को लिखे एक पत्र में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एम अली ने कहा कि इसने मिलेनियम पार्क के पास स्थित जदीद कब्रिस्तान को इसके लिये निर्धारित किया है।
अली ने कहा कि यह रिंग रोड के बगल में स्थित है। इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों को दफनाने में किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 720 हो गये हैं और इस महामारी से अब तक 12 लोगों की मौ’त हुई है।