कन्हैया पर हमले के आरोपी वकील यशपाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bangladesh cricketer Litton Das (L) plays a shot as Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni looks on during the third ODI (One Day International) cricket match between Bangladesh and India at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on June 24, 2015. AFP PHOTO/Munir uz ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया और पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी वकील यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी एक निजी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुई है।

कन्हैया पर हमले के आरोपी वकील यशपाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टिंग ऑपरेशन में यशपाल सिंह समेत उन तीन वकीलों के कबूलनामे को दिखाया था, जिनकी अगुवाई में अदालत परिसर में पूरे बवाल की बुनियाद रखी गई थी और कन्हैया को पेशी के दौरान पीटा गया था।

दिल्ली पुलिस तिलक मार्ग थाने में यशपाल से पूछताछ कर रही है। स्टिंग ऑपरेशन में यशपाल ने कई बातों का खुलासा किया था। उसने कहा था कि कन्हैया की अगली पेशी में फिर हमला करेंगे। (ibnlive)

विज्ञापन