
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया और पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी वकील यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी एक निजी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद हुई है।
स्टिंग ऑपरेशन में यशपाल सिंह समेत उन तीन वकीलों के कबूलनामे को दिखाया था, जिनकी अगुवाई में अदालत परिसर में पूरे बवाल की बुनियाद रखी गई थी और कन्हैया को पेशी के दौरान पीटा गया था।
दिल्ली पुलिस तिलक मार्ग थाने में यशपाल से पूछताछ कर रही है। स्टिंग ऑपरेशन में यशपाल ने कई बातों का खुलासा किया था। उसने कहा था कि कन्हैया की अगली पेशी में फिर हमला करेंगे। (ibnlive)
विज्ञापन