राजधानी दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भारी तादाद में किसान आन्दोलन करने पहुँच रहे है. किसानों की यह रैली हरिद्वार से निकली इस रैली यूपी-दिल्ली की सीमा पर रोक दिया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों और किसानों थोड़ी झडप भी हुयी किसानों पर वॉटर कैनन छोड़ दिया साथ ही आंसू गैस के गोले से भी वार किया गया.
#WATCH Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during ‘Kisan Kranti Padyatra’. Police use water cannons to disperse protesters after protesters broke the barricades pic.twitter.com/9KUwKgvrwW
— ANI (@ANI) October 2, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों पर आक्रमण के दौरान कई किसान घायल हो गए. इससे पहले कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को पूर्वी और उत्तरपूर्वी दिल्ली में एक हफ्ते के लिये निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. पूर्वी दिल्ली में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पंकज सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया जो आठ अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.
पोल्किस ने बताया की इस आदेश के तहत प्रीत विहार, जगतपुरी, शकरपुर, मधु विहार, गाजीपुर, मयूर विहार, मंडावली, पांडव नगर, कल्याणपुरी और न्यू अशोक नगर पुलिस थानाक्षेत्र आते हैं.
On birth anniversary of Mahatma Gandhi, Modi govt has shown that it is no different from the pre-independence British govt in India.British govt then used to exploit the farmers&today Modi govt is firing tear gas shells at farmers: Randeep Surjewala, Congress #KisanKrantiPadyatra pic.twitter.com/RHqrajwxeP
— ANI (@ANI) October 2, 2018
वहीँ आपको बता दें की, भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रमुख आंसू गैस के कारण सड़क पर बेहोश हो गए. इसके बाद किसानों और पुलिस में बहसबाजी शुरू हो गई. बीकेयू के साथ जुड़े हजारों किसानों यूपी-दिल्ली की सीमा पर मौजूद हैं. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रमुख आंसू गैस के कारण सड़क पर बेहोश हो गए.
This Govt has not fulfilled the promises it made to farmers, so it is all but natural that farmers would protest. It is unfortunate and we fully support the farmers: Akhilesh Yadav on #Kisankrantiyatra pic.twitter.com/sWjCtl8hdu
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018
इन सभी झड़प के बाद आलम यह है की किसानों और पुलिस में बहसबाजी शुरू हो गई. बीकेयू के साथ जुड़े हजारों किसानों यूपी-दिल्ली की सीमा पर मौजूद हैं और आन्दोलन को प्रगति दे रहे है.
Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during ‘Kisan Kranti Padyatra’. Police use teargas shells to disperse protesters pic.twitter.com/ZlkodvZc3R
— ANI (@ANI) October 2, 2018
Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during ‘Kisan Kranti Padyatra’. Police use water cannons to disperse protesters pic.twitter.com/4RDQ1kPcx9
— ANI (@ANI) October 2, 2018