दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को कपिल गुर्जर के पिता और भाई से पूछताछ की, जिसने 1 फरवरी को शाहीन बाग में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के पास गोलीबारी की थी।
पुलिस के अनुसार, कपिल गुर्जर के पिता गज्जे सिंह और भाई को उनके कहने के दो दिन बाद जांच में शामिल किया गया।
पुलिस ने कहा कि कपिल गुर्जर के सामने दोनों ने पूछताछ की, क्योंकि वह अपने बयानों को बदल रहा है और इस बात की उचित जानकारी नहीं दे रहा है कि उसने हथियार को कहां से हासिल किया।
अपराध शाखा कपिल गुर्जर के दूसरे फोन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा के बाहरी इलाके के एक गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय कपिल गुर्जर ने 1 फरवरी को शाहीन बाग विरोध स्थल के पास दो बार हवा में गोली चलाई थी।
उसने गोलीबारी के बाद मीडिया को कहा था कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी, इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर ले गई। शाहीन बाग में गोली चलने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।