आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देश के सबसे प्रमुख और पुराने राजनितिक दल को देश का दुश्मन बताने पर दिल्ली एयरपोर्ट की तीखी आलोचना हो रही है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट को माफ़ी भी मांगनी पड़ी.
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट एक यूजर ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया कि – कांग्रेस भाजपा का दुश्मन नहीं है. यह भारत का दुश्मन है. इस यूजर के ट्वीट पर पर दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर अकाउंट से रिप्लाई किया गया कि बिना किसी संदेह के. सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट का यह ट्वीट वायरल हो गया.
हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से उस आपत्तिजनक ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं. अगर उस ट्वीट से किसी को भी तकलीफ हुई है तो हम उसके लिये माफी मांगते हैं.
Our clarification. pic.twitter.com/J8idzmM7a6
— Delhi Airport (@DelhiAirport) July 25, 2017
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी सफाई में ट्वीट पोस्ट कर बताया कि, उनका ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया था. बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में, केंद्रीय रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक राजनीतिक ट्वीट का समर्थन किया था.