दिल्ली पुलिस में तैनात एक अधिकारी ने धर्म-जाति की दीवारों से ऊपर उठकर इंसानियत की एक मिसाल पेश कर रही है। दिल्ली पुलिस में उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बतौर डीसीपी असलम खान हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा भारत-पाक बार्डर के पास बसे एक गांव के एक परिवार को भेजती हैं।
असलम खान ने बताया कि इसी साल 9 जनवरी को एक ट्रक ड्राइवर की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। ट्रक चालक की मौत के कुछ दिन बाद मैं उसके परिवार वालों के संपर्क में आई तो मुझे पता चला कि मृतक ट्रक चालक का परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। जिसके बाद अगले ही महीने यानी फरवरी से मैंने अपनी सैलरी का एक हिस्सा उन्हें भेजना शुरु कर दिया।
बता दें कि आरएसपुरा के फ्लोरा गांव के सरदार मान सिंह को दिल्ली के जहांगिरपुरी इलाके में मार दिया गया था। ट्रक ड्राइवर मान सिंह चंडीगढ़ से दिल्ली आए थे। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि जब से परिवार के मुखिया की हत्या की गई है तभी से डीसीपी असलम उन्हें हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा उनकी मदद के लिए भेजती है।
J&K: Delhi DCP (Northwest) Aslam Khan, is helping a family in RS Pura's Flora village by sending them part of her salary every month after their sole breadwinner was murdered this January in Delhi. Family says 'We were scared but Ma'am started helping us. We're thankful to her.' pic.twitter.com/mbF2D78nFi
— ANI (@ANI) June 30, 2018
परिवारवालों का कहना है कि हम परिवार के मुखिया की मौत के बाद से बहुत डरे हुए थे। लेकिन मैडम ने हमारी हर संभव मदद की है। और जिसके लिए हम डीसीपी असलम खान का तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।