बीजेपी के इस मंत्री को आया दाऊद का फोन, जांच शुरू

GANGSTER DAWOOD IBRAHIM
DAWOOD IBRAHIM

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ खड़से को पाकिस्तान से दाऊद का फोन आया है। सरकार ने इस फोन कॉल की जांच शुरू कर दी है। खड़से ने साफ किया है कि उन्होंने दाऊद या उनके किसी भी परिजन से बात नहीं की। एकनाथ खडसे के नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये दाउद के फोन से राजनीतिक भूचाल आ गया हैं।

एकनाथ खडसे ने कहा कि ना ही मेरी और ना ही मेरे किसी परिजन की दाऊद से बात हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दाउद के नंबर से उन्हें क्यों फोन लगाया यह उन्हें नहीं मालूम, लेकिन जांच से सब सामने आ जाएगा। एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि दाऊद के इंटरनेशनल कॉल की लिस्ट में सबसे ज्यादा बार डायल किए गए नंबर्स में महाराष्ट्र के एक सीनियर नेता का नाम भी शामिल है।

वडोदरा के एक एथिकल हैकर भानगले ने दाऊद इब्राहिम की पत्नी मेहजबीन शेख के नाम पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबर की कॉल डिटेल का रिकॉर्ड चैनल को सौपा था। इस डिटेल में मिला एक नंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड है।

विज्ञापन