हिन्दू महासभा ने गाँधी जयंती को मनाया धिक्कार दिवस, स्थापित की गोडसे की मूर्ति

god

देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया जा रहा हैं लेकिन देश में कुछ लोग गाँधी के कातिल गोडसे को याद कर रहे हैं.

मेरठ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गाँधी जयंती को धिक्कार दिवस के रूप में मनाते हुए शारदा रोड स्थित कार्यालय में गांधी के कातिल गोडसे की मूर्ति स्थापित भी की. वैसे हिंदू महासभा 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को गांधी वध दिवस के रूप में मनाती हैं. और मिठाईयां बाँटती हैं.

इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, ‘2014 में जब हमने गोडसे की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया था तो पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया था. बाद में यह मामला कोर्ट गया.

उन्होंने आगे कहा, इस बार हमने पूरी तैयारी और सावधानी से 2 अक्टूबर के दिन गोडसे की मूर्ति स्थापित की. क्योंकि मूर्ति के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था. हम इस कदम से यह दिखाना चाहते हैं कि सारे भारतीय गांधी को मानना बंद कर दें और गोडसे की पूजा शुरू कर दें.’

विज्ञापन