सोशल मीडिया पर बीएसएफ के जवान तेजबहादुर का वीडियो सामने आने के बाद अब एक सीआरपीएफ जवान ने भी वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा बयां की है.
जीत सिंह जो कि वीडियो में खुद को सीआरपीएफ के एक कॉन्सटेबल के रूप में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं टीवी चैनल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहता हूं. हम सीआरपीएफ वाले देश के अंदर कौन सी ऐसी ड्यूटी है जो नहीं करते हैं? लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनावों से लेकर ग्राम पंचायतों के चुनाव में भी हम ड्यूटी करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, कश्मीर से लेकर छत्तीसढ़ के जंगलों, वीवीआईपी-वीआईपी सिक्योरिटी, एयरपोर्ट, मंदिर-मस्जिद और बाजारों में भी सीआरपीएफ के जवान अपनी सेवा देते हैं. इसके बावजूद हमे दी जाने वाली सुविधाएं नकाफी हैं. जीत सिंह ने कहा है कि सीआरपीएफ के जवानों के साथ भेदभाव न किया जाए.
जीत ने आगे कहा कि सेना के जवानों की तरह ही सीआरपीएफ के जवानों को भी समय से छुट्टियां पेंशन सुविधा, मेडिकल सुविधा, कैंटीन की सुविधा दी जाए.
https://youtu.be/x8XylyDpeOw