गणतंत्र दिवस पर अबूधाबी के क्राउन प्रिंस होंगे मुख्य अतिथि

 cro

आगामी गणतंत्र दिवस पर अबूधाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को ट्वीटर परघोषणा करते हुए कहा कि  ‘हम भारत के प्रिय मित्र अबूधबी के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रूप में शमिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार करने पर शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया कि ‘मुझे आपके गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की खुशी है. आपके दोस्ताना देश की और भी तरक्की एवं समृद्धि की कामना करता हूं.’

शेख मोहम्मद बिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं. उनके इस भारत दौरे से दोनों देशों के बीच कारोबार और सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की संभावना है.

विज्ञापन