महाराष्ट्र के ठाणे से एक मध्यम परिवार से आने वाले समीर असलम शेख ने सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड आईपीएस प्रोबेशनर के लिए प्रधानमंत्री की बैटन और गृह मंत्रालय के रिवाल्वर के लिए कामयाबी हासिल की है.
बीई इलेटैक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स स्नातक असलम ने अपनी कमायाबी को लेकर कहा कि आईपीएस अधिकारियों की कई कहानियों ने समाज में परिवर्तन लाने के लिए उन्हें प्रेरित किया.
असलम ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारी के रूप में विशेष तौर पर जूलियो रिबेरो को अपना प्रेरणा स्त्रोत माना. उन्होंने कहा कि वे हमेशा रिबेरो के बारें में ही पढ़ा करते थे. आईपीएस अधिकारी बनने के लिए उनसे ही प्रेरणा प्राप्त की थी.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में 30 अक्टूबर को होने वाले आईपीएस प्रशिक्षुओं के पारित होने परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
30 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में होने वाली आईपीएस प्रशिक्षुओं की परेड में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे.
शाही भूटान पुलिस, नेपाल पुलिस और मालदीव पुलिस के 14 विदेशियों सहित कुल 136 आईपीएस ‘दीक्षांत’ परेड में भाग लेंगे.