सिक्किम के ना कुला में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। भारतीय सेना (Indian Army) ने आधिकारिक बयान जारी कर इस झड़प को मामूली करार दिया।
भारतीय सेना ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘ यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्तरी सिक्किम के नाकू ला में 20 जनवरी को ‘मामूली तनातनी’ हुई थी जिसे निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय कमांडरों ने सुलझा लिया। मीडिया से अनुरोध है कि इसे तूल देने या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से बचे जो तथ्यात्मक रूप से गलत है।’
सूत्रों के मुताबिक, नाकु-ला दर्रे पर हुई इस झड़प के बाद अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, मगर हालात स्थिर हैं।
वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी ने भारतीय मीडिया में छपी रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि झड़प में दोनों पक्षों के ही सैनिक घायल हुए हैं। ख़बरों के अनुसार झड़प में क़रीब 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की बात कही जा रही है।
#Breaking: Reports by Indian media claiming 20 PLA soldiers injured in latest clash on China-India border is fake news, the Global Times learned. https://t.co/uSN038TIle pic.twitter.com/b6fd9MmBal
— Global Times (@globaltimesnews) January 25, 2021
हालांकि चीनी सरकार समर्थित न्यूज़ वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय मीडिया में आ रही रिपोर्टों में चीनी सैनिकों के घायल होने की बात से इनकार किया है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की ख़बर फ़र्ज़ी है।