अफ़्रीक़ी मूल के नागरिकों ने उनके उपर हो रहे लगातार हमलों के ख़िलाफ़ आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया।ये विरोध प्रदर्शन अफ्रीकी नागरिकों के संघ के बैनर तले किया गया जिसमे दिल्ली व अन्य स्थानों पर अफ़्रीक़ी मूल के नागरिकों पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की।
गोरतलब रहे कि 20 मई को 23 वर्षीय ओलिवर की दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज इलाक़े में एक ऑटो रिक्शा को लेकर हुई झड़प के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ओलिवर के परिवार को भारत सरकार की और से आश्वासन दिया गया है कि इस मामलें की तेज़ी से सुनवाई की जाएगी और अपराधियों को क़ानून के अनुसार सज़ा दी जाएगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार ओलिवर की अस्थियां उसके देश में पहुंचाने का पूरा ख़र्च उठाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी बताया कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मामले की जल्द सुनवाई के आदेश दिये हैं।