सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश भर के सिनेमा घरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किये जाने के फैसले की आलोचना की. इस फैसले के बारे में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत को एक इंच भी फासिज्म की तरफ लेकर मत बढ़ो. दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी को उसके रूप में रहने दीजिए. माननीय सुप्रीम कोर्ट, प्लीज आप केस सुलझाइए. हमें ये मत बताइए कि रहना कैसे है?’
Do not let India even inch towards fascism. Let world's biggest democracy remain that. Hon' SC please solve cases.Don't tell us how to live.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि “फ़िल्मों से पहले राष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से स्तब्ध हूं. राष्ट्रवाद थोपे जाने से निजी आज़ादी का उल्लंघन होता है.
Stunned at SC ruling on national anthem before a movie. Imposing nationalism curtails personal freedom, a key part of what India is about.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016
उन्होंने आगे कहा, “मैं कोई क़ानूनी विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन नहीं जानता कि किस प्रावधान के तहत सुप्रीम कोर्ट एक टिकट ख़रीदने वाले ग्राहक और सिनेमा मालिक के बीच निजी क़रार में हस्तक्षेप कर सकता है।”
Not a legal expert, but don't know what provision allows SC to interfere in private contract between cinema owner and ticket buying audience
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016
चेतन भगत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि “सभी टीवी कार्यक्रमों से पहले राष्ट्रगान क्यों नहीं? सभी खेलों से पहले क्यों नहीं? सेक्स करने से पहले भी राष्ट्रगान क्यों न गाया जाए? ये हास्यास्पद है.
Why not national anthem before every TV program? Before every play? Why not sing the national anthem before having sex? Ridiculous.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016