नई दिल्ली | दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. उनसे एक कार्यक्रम में दिए गए ठेके को लेकर पूछताछ की गयी. सीबीआई ने मनीष का बयान रिकॉर्ड किया इसके बाद वो उनके घर से चली गयी. हालाँकि सीबीआई ने कहा की यह छापा नही था बल्कि मनीष का बयान लेने के लिए वो उनके घर पर गयी थी. लेकिन मनीष के सलाहकार की और से इसे छापेमारी ही बताया जा रहा है.
दरअसल पिछले साल जुलाई में दिल्ली सरकार ने टॉक टू एके कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के जरिये केजरीवाल ने देश के लोगो से बात की थी. उस समय कहा गया था की मोदी अपने मन की बात करते है और हम जनता के मन की बात सुनेंगे और उसका जवाब देंगे. तब इस कायर्क्रम का प्रचार करने के लिए एक कम्पनी को ठेका दिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने कंपनी को सवा करोड़ का ठेका दिया था. कंपनी को उन राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी थी जहाँ आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने वाली थी. इसी मामले में मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया गया था की उन्होंने बिना किसी टेंडर के यह ठेका कंपनी को दे दिया. फ़िलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
लेकिन सीबीआई ने अभी तक मनीष के बयान रिकॉर्ड नही किये थे. इसलिए माना जा रहा है की सीबीआई मनीष का बयान रिकॉर्ड करने के लिए उनके घर गयी थी. खुद सीबीआई की और से भी इसे छापा नही कहा गया. लेकिन मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुन्दोय प्रकाश ने ट्वीट कर कहा की एक और जहाँ केजरीवाल अस्पतालों की जांच कर रहे है जबकि सीबीआई उप मुख्यमंत्री के घर रेड मार रही है.
While CM .@ArvindKejriwal is busy inspecting hospitals, centre busy victimising! CBI raids at Dy CMs residence!
— arunoday (@arunodayprakash) June 16, 2017