गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार को होनी है. इसी बीच पाटीदार आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी की और से EVM में गड़बड़ी की शंका जाहिर की है.
शनिवार सुबह ट्वीट कर हार्दिक ने कहा, शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गरबडी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है.
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ”गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए.”
इसी के साथ ओबीसी नेता और कांग्रेस के राधनपुर के उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वीवीपैट का इस्तेमाल चुनाव में किया गया है तो चुनाव आयोग को वीवीपैट स्लिप को गिनने में क्या परेशानी आ रही है.